बीते दिन देश के कई इलाकों में मौसम के मिजाज में अचानक से परिवर्तन हो गया और मध्यम से भारी बारिश हुई. वहीं, मानसून की भी अब वापसी हो रही है. आमतौर पर इन दिनों में बारिश देखने को नहीं मिलती है, लेकिन उत्तर से दक्षिण तक देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है.
वहीं, इस पर मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में आज और कल बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. तो वहीं, बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की वजह से केरल में भारी तबाही हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण राज्य केरल, ओडिशा समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र अब तेलंगाना और आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है.
केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र में सप्ताहांत है. हालांकि, दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तरी अंडमान सागर से तेलंगाना के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, पंजाब, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहे हमारी कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के साथ...
Share your comments