1. Home
  2. मौसम

Weather Today : आज से 4 जून तक भारत के कई राज्यों में होगी भारी बारिश, यहां जानें अपने शहर का हाल

जैसे कि आप जानते हैं कि, भारत में मानसून का आगमन पहले ही हो चुका है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आने वाले कुछ ही दिनों में मानसून की बारिश भारत के कई राज्यों में देखने को मिल सकती है....

लोकेश निरवाल
Weather in other states of India
Delhi temperature today

मानसून की एंट्री भारत के कई राज्यों में 3 दिन पहले ही हो चुकी है. समय से पहले मानसून का आगमन अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आपको बता दें कि, देश में भीषण गर्मी से राहत की सांस मिलने के बाद अब प्री मानसून बारिश की शुरूआत हो चुकी है.

मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले कुछ ही दिनों में बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी मानसून की बौछार देखने को मिल सकती है. लेकिन इससे पहले ही भारत के कई राज्यों में भारी बारिश- आंधी-तूफान की हल चल से कई जगहों पर क्षतिग्रस्त की घटनाएं सामने आई हैं.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट और दिल्ली के कई हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा मेघालय में भी 2 जून यानी कल गुरुवार से बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. साथ ही मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 2 जून से लेकर 4 जून तक भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.  IMD का यह भी कहना है, कि आने वाले कुछ दिनों तक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्ली में आज का तापमान

जैसे कि आपको ऊपर बताया गया कि, दिल्ली और कई अन्य राज्यों में आज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. अगर हम तापमान की बात करें तो आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि, आज दिल्ली- NCR के कई हिस्सों में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे.

भारत के अन्य राज्य में मौसम

मानसून के आगमन से देश के कई राज्यों में मौसम सुहाना है. जिसके चलते आसमान में कई दिनों तक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, आज अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

इसके अलावा श्रीनगर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, शिमला, मुंबई, लखनऊ, गाजियाबाद, लेह और पटना में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इनमें से कई राज्यों में आसमान साफ रहेगा और कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

English Summary: Weather Today till June 4 there will be heavy rain in many states of India Published on: 01 June 2022, 10:15 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News