पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने देश के कई इलाकों में जबरदस्त कहर बरपाया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ का खतरनाक मंजर देखने को मिल रहा है. इसी बीच, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में आज भी देश के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तो आइये जानें देशभर में कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज.
यहां के लिए चेतावनी
आज दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवाती सर्कुलेशन का असर देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, आज अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, बिहार और त्रिपुरा के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
यहां छिटपुट बारिश का अनुमान
इसके अलावा, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, यनम, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, अरब सागर से सटे इलाकों में 45-55 से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के राज्यों में 64 से लेकर 115 एमएम तक बारिश होने की संभावना जताई है.
इसका असर केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में देखा जा सकता है. ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.
Share your comments