आज देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना है. मानसून के चलते दिल्ली में कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिली हुई है लेकिन इसी के साथ मौसम विभाग ने देश के अन्य राज्यों को लेकर भारी बारिश के साथ कई जगहों पर तूफानी हवाओं का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं अगर दिल्ली के पास अन्य प्रदेशों की बात करें तो तापमान 31 से 38 डिग्री के बीच रहने वाला है. देश में अन्य प्रदेशों के मौसम का हाल जानने के लिए जानें मौसम विभाग की यह अपडेट.
भारत के इन राज्यों में होगी भारी बारिश
पूर्वी उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, असम और मेघालय, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इन क्षेत्रों में चलेगी आंधी
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ-साथ आंधी आने की संभावना है.
इन क्षेत्रों में चलेंगी तेज़ हवाएं
केरल-कर्नाटक-महाराष्ट्र-दक्षिण गुजरात तटों, मन्नार की खाड़ी, लक्षद्वीप क्षेत्र, श्रीलंका तट से दूर दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जो बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
मछुआरों को इस तूफानी हवा के चलते समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
Share your comments