देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी सोमवार को कई राज्यों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आपके राज्य में आज बारिश होगी या फिर गर्मी अपना कहर बरपाएगी...
दिल्ली में गर्मी की मार
देश की राजधानी दिल्ली में बीते रविवार से उमस भरी गर्मी पड़ रही है, इससे लोगों का बीता वीकेंड भी बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोग गर्मी से बेहाल रहे. हालांकि रविवार शाम मौसम ने करवट ली और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा के साथ ही हल्की बारिश का दौर जारी रहा. लेकिन बाद में ये फिर उमस में बदल गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.
मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में बीती रात से ही बारिश हो रही है, वहीं आज सोमवार की सुबह से राज्य के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश शुरू है. ऐसे में लगातार हो रही तेज बारिश से राज्य के नदी नाले उफान मार रहे हैं.
आलम ये है कि भारी बारिश के बाद कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. वही मौसम विभाग ने तेज बारिश के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने और अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: बारिश, बाढ़ और बर्बादी! देश के इन राज्यों में जारी हुआ हाई अलर्ट, डूब रहे लोगों के घर और सपने..
अगले 24 घटें तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश!
मौसम एजेंसी स्काइमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के अलावा पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तरी गुजरात के कई इलाकों में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज बारिश के आसार जताए गए हैं.
Share your comments