Aaj Ka Mausam: भारत में अब कड़ाके की सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों जैसे कि दिल्ली-NCR में कंपाने वाली सर्दी नहीं पड़ी है. इसके लिए यहां के लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. तो आइये जानते हैं, देशभर के मौसम के हाल के बारे में...
सबसे पहले दिल्ली के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है इसके बारे में जानते हैं
जैसे कि आप जानते हैं कि दिल्ली में अभी कंपाने वाली सर्दी शुरू होने में काफी समय है, लेकिन सुबह और रात के समय दिल्लीवासियों को मोटे कंबल की जरूरत पड़ने लगी है, लेकिन वहीं दिन के समय अभी इतनी ठंड महसूस नहीं हो रही है, क्योंकि दिन के समय काफी तेज धूप निकली रहती है.
अगर हम दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज यह अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में कोहरा छाया रहने की संभावना जताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली-NCR में आज से हवाएं तेज हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में प्रदूषण में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में अलग-अलग स्थानों पर 13 दिसंबर, 2022 तक भारी वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद इस क्षेत्र में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी. बता दें कि यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी की है.
हल्की बारिश की गतिविधियां महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकती हैं और साथ ही मुंबई में आज बादल छाए रहने की संभावना है. यह भी अनुमान है कि 13 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
ट्वीट देखें-
(i) Rainfall warning: Heavy rainfall at isolated places very likely over Tamil Nadu, South Interior Karnataka & south Coastal Andhra Pradesh today and over Kerala & Mahe during 11th-13th December, 2022 and decrease in rainfall activity over the region thereafter. pic.twitter.com/90WZCO9Hai
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 11, 2022
चक्रवाती तूफान मैंडूस ने बिगाड़ा मौसम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी राज्यों में चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मौसम की स्थिति को बदल कर रख दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते तमिलनाडु और इसके आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ अच्छी बारिश होनी की संभावना है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भारी बारिश आने वाले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेंगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बादल छाए रहने की संभावना है.
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
दिसंबर महीने की शुरुआती दिनों से ही ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इसका असर अब देश के बाकी राज्यों जैसे कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और दिन और रात के समय दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का इस मौसम में घर से बाहर निकलना भी जोखिम से भरा साबित हो सकता है.
Share your comments