देश के कई राज्यों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. देखा जाए तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और अन्य कई राज्यों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है और साथ ही सुबह और शाम के वक्त कोहरे ने भी अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बस, ट्रेनें और फ्लाइट्स पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि देशभर में आज का मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड
जैसे-जैसे नया साल आने को है. वैसे-वैसे मौसम भी तेजी से बदल रहा है. दिल्ली में घना कोहरा और ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि दिन के समय तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, लेकिन सुबह और रात के समय दिल्ली में ठंड शिमला से कम नहीं पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा IMD ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भी दिल्लीवासियों को चेतावनी दी है कि एक बार फिर से राजधानी की हवा जहरीली होने की स्थिति पर आ गई है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सुरक्षित रहे.
आज इन राज्य में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा IMD ने यह भी कहा है कि पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु में हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहने की संभावना है.
यह भी जानकारी मिल रही है कि केरल, लक्षद्वीप, असम और अरुणाचल प्रदेश और अन्य कई इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना है.
कोहरे के चलते फ्लाइट्स, ट्रेन, बस प्रभावित
पिछले तीन चार दिन से देश के कई राज्यों में घना कोहरा पड़ रहा है. जिसके चलते कई फ्लाइट्स रद्द की जा रही है, तो कहीं यातायात प्रभाव हो रहा है. कल रात यानी 20 दिसंबर 2022 की रात को चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ के लिए दिल्ली की फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस समय हवाई जहाज उड़ान भरने वाला था उस वक्त घने कोहरे की चादर छाई हुई थी. इसके अलावा आज सुबह कोहरे के कारण लगभग 18 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची हैं.
यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली-NCR से रात को चलने वाली बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी इस समय बंद कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब से नोएडा डिपो से रात 9 बजे के बसें नहीं चलेंगी. यह सब यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
Share your comments