देश में बदलती मौसम की गतिविधियां के बीच चक्रवात तूफान भी कई राज्यों में कहर बरपा रहा है. इसी बीच दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, देखा जाए तो दिल्ली में अभी भी प्रदूषण का कहर मंडरा रहा है. तो आइए आज के मौसम के बारे में जानते हैं कि आपके शहर में आज का दिन कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में प्रदूषण का खतरा (Danger of pollution in delhi)
दिल्ली में अब सुबह और शाम के समय कोहरा छाने वाले दिन आ गए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब से दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान में कमी दर्ज की जाएगी और इसी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. IMD के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्यिस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 12 दिसंबर यानी कल से दिल्ली-NCR में सर्दी की हवाएं भी तेज चलने की संभावना है.
आपको बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का खतरा मंडराना शुरू हो गया है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थिति पर बना हुआ है. इसलिए दिल्लीवासियों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपने घरों से बाहर मास्क पहनकर ही निकले.
कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ इलाकों में तो तापमान शून्य से भी नीचे पहुंचने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ (Cyclone Mandous) की स्थिति
दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ (Cyclone Mandous) से आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु SDRF ने 40 सदस्यीय टीम, 16,000 पुलिसकर्मियों और 1,500 होमगार्ड को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
जानें देश के बाकी राज्य का हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और अन्य कई राज्यों में तापमान लगातार तेजी से नीचे लुढ़कता जा रहा है. इस राज्य में आने वाले दूसरे हफ्ते तक शीतलहर चलने की पूरी संभावना है.
पहाड़ी क्षेत्रों गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, आज कई इलाकों जैसे कि दक्षिण आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, उत्तर आंतरिक तमिलनाडु, तेलंगाना, दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में चक्रवात के चलते हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Share your comments