पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन अब फिर से मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में अगले 5 दिनों तक भारत के विभिन्न राज्यों के लिए मौसम की गतिविधियों पर सलाह जारी कर दी है.
दिल्ली में बढ़ सकता है तापमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार को दिन के समय तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अनुमान है कि आज दोपहर के समय तेज धूप के चलते तापमान में और वृद्धि देखने को मिल सकती है. आज सुबह की शुरूआत दिल्ली में हल्के बादल के साथ हुई है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.
देश के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
पिछले कुछ दिनों से लगातार बदल रहे मौसम के चलते मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में फिर से बारिश की संभावना जताई है. आज केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं राजस्थान के कुछ जिलों में आज धुल भरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा, IMD के अनुसार मणिपुर और मिजोरम में भी भारी बारिश के आसार हैं.
अधिकतम तापमान और हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार है. इसके अलावा बिहार-झारखंड और उसके आसपास के राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
अनुमान है कि 10 जून तक पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी लू की स्थिति बनी रह सकती है.
Share your comments