देश में इन दिनों तापमान आसमान छूने लगा है. साथ ही लू के थेपड़े ने भी कहर बरपाया है. आलम ये है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक खुशखबरी दी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है.
कहा जा रहा है एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका ही असर इन राज्यों में बारिश व आंधी के रूप में देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि क्या आपके राज्य में भी गर्मी से राहत मिलने वाली है या फिर गर्मी अपना वैसे ही कहर बरपायेगी.
राजधानी दिल्ली(Weather of Delhi)
सबसे पहले बात देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करते हैं, तो बता दें कि दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है, लेकिन इस बीच दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. यहां अगले पांच से छह दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही विभाग ने दिल्ली में हवा चलने और बादल छाए रहने का अनुमान भी जताया है, जिसके कारण तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है. ऐसे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर(Effect of western disturbance)
मौसम विभाग के अनुसार, पहले से ही पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में अपना प्रभाव दिखा रहा है. वहीं 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में आप सभी को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें: मानसून 2022: जानें इस साल किस महीने होगी कितनी बारिश, किसानों को कब होगा फायदा और नुकसान
इन राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट(Rain and thunderstorm alert in these states)
दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल में 14 अप्रैल तक जबकि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 14 से 17 अप्रैल के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
वहीं इसके साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में गर्मी का प्रकोप गुरुवार से कुछ हद तक कम होगा.
Share your comments