नवंबर माह का पहला सप्ताह समाप्त होते ही ठंड ने भी अब ज्यादातर राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कल यानि मंगलवार से पारा और ज्यादा गिर सकता है. जिससे आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ जाएगी.
इसके अलावा, अगर बात बिहार की करें तो छठ महापर्व के दौरान उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. यह आज शाम तक एक डिप्रेशन में सशक्त हो सकता है और उत्तर पश्चिमी दिशा में भारतीय तट से दूर अपनी गति जारी रखेगा. एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवात परिसंचरण से उत्तरपूर्वी अरब सागर तक दक्षिण गुजरात तट तक फैली हुई है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है.
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. उसी क्षेत्र पर इसके प्रभाव के कारण एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु के शेष हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तर पूर्व दिशा से चलने वाली मध्यम से तेज हवाएं दिल्ली के प्रदूषण में कुछ हद तक सुधार कर सकती हैं.
Share your comments