आजकल मौसम के मिजाज में हर रोज देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 3 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है. पहली सितंबर के लिए 4 जिलों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सोलन में भारी बारिश के लिए Yellow Alart जारी किया है. शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई है. प्रदेश में दो दिन की बारिश से 120 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. सबसे अधिक नुकसान सड़कों के कारण लोक निर्माण विभाग को हुआ है. वही, अगर मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. यहीं वजह है कि प्रदेश में 31 अगस्त तक झमाझम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं 4 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावनाएं भी जताई जा रही है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर पहुँच गया है. इसके साथ में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र 7.6 किमी पर बना हुआ है. दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, नारनौल, शिवपुरी, हज़ारीबाग, मिदनापुर और दिघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुँच रही है. एक ट्रफ रेखा उत्तरी तटीय तमिलनाडु से कोमोरिन क्षेत्र तक विस्तृत है. हालांकि यह बहुत सशक्त नहीं है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी और मध्य भागों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण गोवा, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय और तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.
Share your comments