यूपी, बिहार और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम के मिज़ाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्दियों की वजह से इन राज्यों के कई हिस्सों में तापमान में बड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में पहाड़ियों में भारी बर्फबारी और क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ठंड में और बढ़ोतरी होने वाली है. जिन राज्यों में ठंड की बढ़ोतरी होने वाली है उनमें उत्तर-पश्चिम के राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश शामिल हैं. तो वहीं आज उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में दोपहर तक बारिश और हिमपात की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क हो सकता है. हालांकि, 13-14 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर होने वाली बारिश का दौर आने-वाले एक-दो दिन तक और जारी रह सकता है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्वी दिशा में आगे निकल गया है. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. इस सिस्टम से पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा बन गई है. पूर्वी असम के हिस्सों पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, झारखंड, पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं. साथ ही पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में अब गिरावट का क्रम शुरू हो जाएगा.
Share your comments