पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत कई राज्यों के लोग सूर्य की तपिश झेल रहे थे. जिस वजह से उमस भी ज्यादा हो गया था, लेकिन बीते दो दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम का मिज़ाज अचानक से बदल गया है.
कई राज्यों में हल्की और भारी बारिश हो रही है, तो वहीं कई राज्यों में भूस्खलन भी हो रहा है और कहीं बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं, जिसमें बिहार राज्य भी शामिल है. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से मध्यम से भारी बारिश हो रही है.इस वजह से दिल्ली, एनसीआर के कई इलाकों में जल जमाव जैसी स्थिति हो गई है. इसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. आज सुबह से ही राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
अब कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी मध्य महाराष्ट्र से सटे पश्चिमी विदर्भ और दक्षिण मध्य प्रदेश के हिस्सों पर बना हुआ है. मानसून की ट्रफ रेखा भुज, बड़ौदा, कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र, रामागुंडम, मछलीपट्टनम और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. अपतटीय ट्रफ रेखा कर्नाटक तट से केरल तट तक फैली हुई है. ईस्ट वेस्ट शीयर ज़ोन लगभग 15 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किलोमीटर के बीच चल रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी कोंकण, गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है और एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण पूर्व राजस्थान एच, मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, बिहार की तलहटी, कोंकण और गोवा के शेष हिस्सों, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश तटीय कर्नाटक और केरल में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments