1. Home
  2. मौसम

Weather India: गणतंत्र दिवस से पहले इन राज्यों में बारिश के साथ बढ़ सकती है ठंड, जानें देशभर का हाल

मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. जिसके चलते कंपा देने वाली ठंड हो रही है. इस बीच देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही शीतलहर भी अपना कहर अच्छे से बरपा रही है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान

मनीशा शर्मा
Weather
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा कई राज्यों का मौसम

मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. जिसके चलते कंपा देने वाली ठंड हो रही है. इस बीच देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही शीतलहर भी अपना कहर अच्छे से बरपा रही है.   ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान

देश में बने मौसमी सिस्टम

  • पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख के ऊपर बना हुआ है और यह पूर्व की ओर बढ़ रहा है.

  • उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर प्रेरित निम्न दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 तक फैला हुआ है.

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

  • पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई है.

  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

  • शेष मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई. गुजरात में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री और राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 3-4 डिग्री गिर गया.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

  • अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है.

  • उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

  • दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और दक्षिण कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

English Summary: Weather India: Before the Republic Day, cold may increase with rain in these states, know the condition of the country Published on: 24 January 2022, 09:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News