इन राज्यों में बन रहा है विकराल हवाओं का क्षेत्र

देश भर में बने मौसमी सिस्टम
देश बार में बने मौसमी सिस्टम की बात करें तो एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्र जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है. ऐसा ही एक क्षेत्र बांग्लादेश पर भी बना हुआ है. इसके उल्टे क्षेत्र महाराष्ट्र पर भी एक विकराल वायुदाब का क्षेत्र बना हुआ है.

अगर पिछले 24 घंटो के मौसम की बात करें तो देश के ज्यादातर इलाके में मौसम शुष्क रहेगा. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बहुत ही खराब रहा. उत्तरी दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में बेहद घना कोहरा देखने को मिला। हरियाणा के पश्चिमी भाग, उत्तरी राजस्थान, गुजरात और कोंकण व गोवा में न्यूनतम तापमानों में गिरावट आई है।

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगर हम आगे आने वाले 24 घंटो की बात करें तो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के साथ ही बारिश होने का अनुमान है. धीरे-धीरे इन गतिविधियों की तीव्रता बढ़ेगी। इसके अलावा देश के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आसमान में बादल व बारिश के कारण दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस घटेगा. वहीं उत्तरी मैदानी इलाकों में धुंध अधिकतम तापमानों को गिराएगी। दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा।
साभार : skymetweather.com
English Summary: Weather: In these states, the Bikal winds are becoming
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments