1. Home
  2. मौसम

Weather India: मार्च में क्या रहेगा भारत के चारों-कोनों का मौसम, जानें अपने राज्य का हाल

मार्च का मौसम आते ही लोगों का घूमने का मन करने लगता है और वो मौसम के हिसाब से अपनी डेस्टिनेशन को सेट करना शुरू कर देते हैं. इसलिए इस लेख में आज हम आपको बातयेंगे कि भारत के चारों हिस्सों में मौसम का हाल कैसा रहेगा और घूमने के लिए कौनसी जगह बेस्ट रहेगी.

रुक्मणी चौरसिया
Weather News 2022
Weather News 2022

मार्च का महीना (March Weather) आते ही मौसम गर्म होने लगता है. हालांकि, इस महीने की रातें अभी भी सर्द रहती हैं. वहीं आप देश में जितना अधिक दक्षिण की ओर जाते हैं. इस महीने में यह उतना ही गर्म होता जाता है. वैसे तो मार्च का मौसम वसंत का मौसम (Spring Season) कहलाता है, लेकिन आज हम आपको भारत के चारों कोनों के मौसम (Weather of India) के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप पहले से ही कहीं आने जाने के लिए तैयार रहें.

मार्च में पश्चिमी भारत का तापमान (Western India temperature in March)

  • सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल: गोवा, उदयपुर, कच्छ, जैसलमेर और भरतपुर

  • औसत तापमान: गुजरात के वडोदरा में अधिकतम औसत तापमान का अनुभव होता है जहां 97 - 65 डिग्री फ़ारेनहाइट / 36-19 डिग्री सेल्सियस मौसम रहता है. इसके अलावा, मुंबई में न्यूनतम औसत तापमान का आनंद लिया जाता है जहां मौसम का तापमान 88-73 डिग्री फ़ारेनहाइट / 31-23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • औसत वर्षा: सबसे अधिक वर्षा महाराष्ट्र के नागपुर (0.6 इंच) में होती है और सबसे कम वर्षा महाराष्ट्र के पुणे (0.1 इंच) में होती है. हालांकि, मुंबई, गोवा, राजकोट, सूरत, वडोदरा और अन्य जैसे कई अन्य गंतव्यों में इस महीने के दौरान वर्षा नहीं होती है.

  • हालांकि, अगले कुछ महीनों की तुलना में मार्च को गर्म और आर्द्र महीने के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि मार्च देश के पश्चिमी भाग और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एक शुष्क महीना है. वहीं इस मौसम के दौरान तटीय क्षेत्रों के साथ रहना बेहतर है.

मार्च में पूर्वी भारत का तापमान (East India temperature in March)

  • सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, जीरो घाटी, नूरानांग जलप्रपात और सियांग नदी

  • औसत तापमान: उड़ीसा के भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान का अनुभव होता है. जहां 95 - 72 डिग्री फ़ारेनहाइट / 35 - 22 डिग्री सेल्सियस मौसम रहता है. वहीं चेरापूंजी में न्यूनतम तापमान 69 - 55 डिग्री फ़ारेनहाइट / 21-13 डिग्री सेल्सियस रहता है.

  • औसत वर्षा: सबसे अधिक वर्षा मेघालय के चेरापूंजी (9.4 इंच) में होती है और सबसे कम वर्षा पश्चिम बंगाल के गोपालपुर (0.7 इंच) में होती है.

  • देश के अन्य हिस्सों के विपरीत, पूर्वी भारत अभी भी मार्च के दौरान प्रमुख सुंदरता रहती है. यदि आप मार्च की गर्मी से बचना चाहते हैं, तो घूमने के लिए यह सही क्षेत्र है. मार्च इन क्षेत्रों को बहुत हरा-भरा कर देता है.

मार्च में उत्तर भारत का तापमान (North India temperature in March)

  • सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल: शिमला, लेह, वाराणसी और ऋषिकेश

  • औसत तापमान: इंदौर में अधिकतम औसत तापमान का अनुभव होता है, जहां 94 - 61 डिग्री फ़ारेनहाइट / 34 - 16 डिग्री सेल्सियस मौसम बना रहता है और न्यूनतम औसत तापमान शिमला का 57 - 44 डिग्री फ़ारेनहाइट / 14-7 डिग्री सेल्सियस का अनुभव होता है.

  • औसत वर्षा: उच्चतम औसत वर्षा जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर (4.8 इंच) में होती है और सबसे कम वर्षा वाराणसी (0.3 इंच) में होती है. इस महीने इंदौर में वर्षा नहीं होती है.

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां मौसम अभी भी ठंडा रहेगा. शाम के बाद, मोटी जैकेट पहनकर बाहर निकलना ही आपके लिए बेहतर है. सुबह धूपदार और ज्यादातर खुशनुमा हो सकती है. इसके अलावा, महीने के अंत तक, कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

मार्च में दक्षिण भारत का तापमान (South India temperature in March)

  • सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल: मुन्नार, कन्याकुमारी, एलेप्पी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कूर्ग और विशाखापत्तनम

  • औसत तापमान: आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में अधिकतम औसत तापमान का अनुभव होता है जहां 96-70 डिग्री फ़ारेनहाइट / 36-21 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहता है. वहीं न्यूनतम औसत तापमान आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रहता है.

  • औसत वर्षा: सबसे अधिक वर्षा केरल के तिरुवनंतपुरम (1.3 इंच) में होती है और सबसे कम वर्षा तमिलनाडु के चेन्नई (0.2 इंच) में होती है.

  • वहीं जो भी लोग इन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दिए कि अरब सागर के पास के क्षेत्रों में काफी गर्म तापमान होगा और हवा बहुत गर्म होगी.

English Summary: Weather in March 2022 Published on: 05 March 2022, 10:23 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News