राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के सटे इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से तापमान में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. बता दें कि इन दिनों दोपहर के समय धूप इतनी तेज है कि यह लोगों का शरीर जला रही है. ऐसे में IMD ने मौसम से जुड़ी अपडेट को जारी कर दिया है...
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान
जून महीने के पहले ही दिन से ही दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अनुमान है कि आज दिल्ली में दिन के समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. साथ ही दिल्लीवासियों को 12 बजे के बाद गर्म हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दिल्ली में गर्म हवाओं की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटे से चलने की संभावना जताई गई है.
चक्रवाती तूफान "बिपारजॉय" की चेतावनी
पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवाती तूफान "बिपारजॉय" तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह तूफान पिछले 6 घंटों के दौरान 8 किमी प्रति घंटे की गति के साथ धीरे-धीरे पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है.
IMD द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान "बिपारजॉय" गोवा से लगभग 780 किमी पश्चिम में, मुंबई से 790 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, 810 किमी, पोरबंदर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची से 1100 किमी दक्षिण में बना हुआ है. अब अनुमान है कि अगले 36 घंटों के दौरान धीरे-धीरे यह तूफान और तेज होगा और आगे बढ़ेगा. मौसम विभाग ने समुद्र तट के आसपास रह रहे मछुआरों को सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी कर दी है.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्से, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व मानसून की एंट्री होने से हल्की से भारी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में स्थितियां खराब होती जा रही हैं.
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के विभिन्न इलाकों में भी भारी बारिश होने की आंशका जताई जा रही है. अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और मणिपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments