मौसम का कहर अभी भी जारी है. तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों का जन जीवन अस्त –व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में आने वाले कुछ घंटों में फिर से भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, केरल और माहे में भी भारी बारिश हो सकती है. अगर बात करें, उत्तर भारत के राज्यों की तो राजधानी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में ठंड का असर हल्का –हल्का बढ़ना शुरू हो गया है
जिसके चलते सुबह में ठंडी शीतलहर के साथ धुंध भी पड़ने लगी है. जिस वजह से सूरज के दर्शन भी देरी से हो रहे हैं. अगर वायु प्रदूषण की बात करें तो राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ये बहुत खराब श्रेणी में पहुँच गया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके प्रभाव में दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह एक अवसाद में तेज हो सकता है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा.
एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व बंगाल पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
10 नवंबर से 11 नवंबर की रात तक तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें : Weather Alert! इन राज्यों में अभी बरसेंगे बादल, मौसम का रुख बदलने से किसान हुए चिंतित
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में रहेगा.
ऐसी ही मौसम की ताजा अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहे हमारे कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के साथ...
Share your comments