मौसम में हर दिन हलचल देखने को मिल रही है ऊपर से लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है तो वही किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में तेज़ हवाओं के साथ कई जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना बन रही है. अगर बात करें, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ कि तो वहां के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. तो ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल रहा है. जबकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है. यह सिस्टम उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर पहुँच गया है.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान और इससे सटे हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी असम और इससे सटे इलाकों पर जबकि एक सिस्टम पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है.पूर्वी उत्तर प्रदेश से झारखंड तक एक ट्रफ रेखा दिखाई दे रही है.एक अन्य ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से दक्षिणी तमिलनाडु तक बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. पंजाब में भी कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है. जबकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें देखने को मिलीं. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जबकि पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, केरल और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है. तेलंगाना और ओडिशा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में दिन के तापमान में व्यापक कमी दर्ज की गई है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश कई जगहों पर हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पश्चिम बंगाल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. केरल में पहले की तरह बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश जारी रहेगी.
Share your comments