भारत के ज्यादातर राज्यों में बीते कुछ दिनों से ठंड का कहर लगातार कम होता जा रहा है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास के राज्यों में ठंड लगभग खत्म हो चुकी है. इन राज्यों में ठंड अब सुबह और शाम के समय ही महसूस की जाती है. साथ ही सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी मैदानी भाग के अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ हैं.
वहीं, मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आज देश के कुछ राज्यों में हल्की से बारिश होने हो सकती है और साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम के जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं-
मौसम का पूर्वानुमान एवं चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी तट के साथ पूर्वी हवाओं में निचले स्तर की ट्रफ के प्रभाव में है. यह हवाएं पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में बारिश की गतिविधि की संभावना है. साथ ही दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गंगा के पश्चिम विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
12-14 फरवरी, 2024 के दौरान बंगाल में पृथक हल्की तीव्रता वाले तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD के अनुसार, 13-14 फरवरी, 2024 के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. 10 और 11 फरवरी, 2024 को तेलंगाना में हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली का मौसम/Delhi Ka Mausam
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान 08-09 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाए रहने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में दक्षिण बिहार के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है.
Share your comments