Weather Forecast Today: पिछले कुछ दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते कई राज्यों में लोगों की तबीयत खराब हो रही है. वही, कुछ स्थानों पर तो हीटवेव व लू चलने से लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से, पश्चिम बंगाल समेत अन्य कई राज्यों में मानसून की बारिश होने से तापमान में कमी हो सकती है.
IMD का यह भी कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है. कर्नाटक, केरल और माहे, लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
लू चलने की चेतावनी/ HeatWave Warning
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 20-23 जून के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ/कई हिस्सों में लू की गंभीर स्थिति की संभावना है. साथ ही इस दौरान कई राज्यों में राते गर्म रह सकती है.
जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ/अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति रहेगी. आज से लेकर 23 जून तक हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में लू का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments