राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई और अन्य राज्यों में बारिश के पूर्वानुमान के बीच अब मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार, यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. इससे किसानों का सिंचाई का खर्चा और पानी की बचत भी होगी. इसके अलावा आने वाले 24 घंटों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून की अक्षीय रेखा इस समय गंगानगर, दिल्ली, लखनऊ, पटना होते हुए पूर्वोत्तर भारत के तराई क्षेत्रों पर है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मध्य पाकिस्तान पर भी एक चक्रवाती सिस्टम हवाओं में बना हुआ है. पश्चिमी तटों पर बनी ट्रफ इस समय दक्षिणी महाराष्ट्र के तटीय भागों से केरल के तटों तक बनी है. एक अन्य ट्रफ विदर्भ से आंतरिक तमिलनाडु तक बनी हुई है. श्रीलंका के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
ये खबर भी पढ़ें: 1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए की हो सकती है कमाई, जानिए किस चीज़ की करनी होगी खेती
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ के कुछ भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली. उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर भारी बारिश हुई है. उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, कोंकण और गोवा और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.
Share your comments