फरवरी माह की शुरुआत हो गयी है और मौसम ने भी करवट लेनी शुरू कर दी है. अभी भी घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में ठंडी हवाओं और कोहरे का कहर अभी भी जारी है. जोकि बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है. इसके साथ ही असम और नागालैंड में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर बात करें, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार की तो इन राज्यों के कुछ इलाकों में आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम अनुकूल रहेगा. तो वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी ओड़ीशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
दक्षिणी महाराष्ट्र और इससे सटे उत्तरी कर्नाटक के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और इससे सटे असम के ऊपर बना हुआ है. इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा ओडिशा से उत्तरी कर्नाटक तक जबकि एक लक्षद्वीप से मालदीव तक बनी दिखाई दे रही है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर जबकि असम और नागालैंड में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है. दक्षिणी ओड़ीशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तेलंगाना, विदर्भ और लक्षद्वीप में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां अपेक्षित हैं. अगर बात करें, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ जगहों पर अगले 24 घंटों के दौरान कोहरे के अनुकूल रहेगा मौसम. पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे के आसार दिखाई दे रहें हैं. इसके साथ ही गंगा के मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बना रहेगा. जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहने की उम्मीद है.
Share your comments