नए साल में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. देश के कई राज्यों में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है. जिसकी वजह से ज्यादातर लोग सर्दी, जुकाम और बुखार आदि बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ समय तक मौसम में ऐसी ही हलचल देखने को मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो सुबह के समय में हल्की -हल्की धुंध और हवाओं ने मौसम को और ज्यादा ठंडा बना दिया है.
जिस वजह से लोग बिस्तर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. इसके अलावा बिहार के ज्यादातर हिस्सों जैसे पटना, गया, मुजफ्फरबाद आदि में भी घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. ट्रेनें, फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं क्योंकि धुंध के चलते सफ़र करना मुश्किल हो गया है और बच्चों के स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी भीषण शीतलहर चलने की संभावना है. अगर पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों जैसे- नैनीताल, केदारनाथ, मसूरी आदि में बर्फ़बारी देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी
स्काईमेट मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभ मंडल में 71 डिग्री पूर्व देशांतर और 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में बना हुआ है. जिसकी वजह से मौसम में फिर से फेरबदल होने की संभावना है.
आने वाले अगले कुछ घंटों में इन राज्यों के मौसम में होगा परिवर्तन
1) आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
2) इसके अलावा उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कई हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण लहर की स्थिति बनी हुई है.
3) अगर बात करें, पंजाब और हिमाचल प्रदेश कि तो वहां के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्य शीत लहर चल सकती है.
4) इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे यानि ठंडा मौसम रहने की संभावना है.
5) आखिर में बात करें पूर्वी मध्य प्रदेश,पूर्वी राजस्थान और त्रिपुरा कि तो वहां पर घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.
Share your comments