सोमवार से नौतपा शुरू हो गया है. इस कारण मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. क्योंकि 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच तेज लू चलने का भी खतरा मंडरा रहा है. जिस वजह से यह पूरा सप्ताह कड़कती धूप और गर्मी के बीच गुजरने की संभावना है. इसके अलावा कई राज्यों में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. कुछ राज्यों में आने वाले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. क्योंकि 1 जून के बाद से मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती है. जिस कारण प्री-मानूसन बारिश के तौर पर अभी मूसलाधार बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान पर बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर सक्रिय है.उत्तर-पश्चिमी अरब सागर के ऊपर एक एंटीसाइक्लोन यानि विपरीत चक्रवाती क्षेत्र भी बना हुआ है.एक ट्रफ रेखा उत्तर से दक्षिण तक यानि तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है. दक्षिणी तमिलनाडु के तटों पर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश जारी रही. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर हल्की बारिश दर्ज की गई.बंगलुरु सहित दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है.केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में छिटपुट बारिश हुई है.उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के भागों में कई राज्य लू की चपेट में रहे.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर मध्यम से भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है.शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दक्षिणी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर हल्की बारिश हो सकती है.पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
ये खबर भी पढ़े: राज्य सरकार ने किसानों के लिए जारी किया 5000 ट्यूबवेल कनेक्शन
Share your comments