एक बार फिर से मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 4 से 5 दिनों तक पूर्वी उतर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (Weather Department) ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव (Low Pressure) का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे के दौरान नई मानसूनी हवा चलने की संभावना जताई है. जिस वजह से मानसून के इस बार अपने अनुमानित समय से 15 से 20 दिन देरी से लौटने की संभावना हैं. आमतौर पर मानसून लगभग 10 सितंबर तक वापिस चला जाता है. इसके अलावा केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां बरकरार रहने की संभावना है. दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी बिहार, विदर्भ, मराठवाडा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती हैं. उत्तर भारत में उत्तराखंड को छोड़कर शेष सभी राज्यों में बारिश के आसार नहीं हैं. उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है.
Share your comments