देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि, अभी ठिठुरन वाली ठंड शुरू होने में समय है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण और हवाओं की दिशा में बदलाव हो रहा है. इसकी वजह से ठंड से थोड़े दिन और राहत मिलेगी. उम्मीद है कि इस महीने के अंतिम सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी हो जाएगी. वहीं, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत का मौसम बदल जाएगा. इसका असर उत्तर प्रदेश में भी होगा.
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में न्यूनतम पारा जल्द गिरने वाला है. यहां ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. राज्य के अलग-अलग शहरों के मौसम में भी तबदीली आएगी. तो आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के जरिए देशभर में बने मौसमी सिस्टम का हाल जानते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide weather systems)
कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. वहीं, संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है.
अगर अगले 24 घंटों की लबात करें, तो इस दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न में और बाद में एक अवसाद में तेज हो सकता है. इशके साथ ही पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. वहीं, 18 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंच सकता है. इसके अलावा एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उससे सटे उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु पर है. उत्तरी केरल तट पर कर्नाटक से दूर दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण देखा जाता है. इतना ही नहीं, एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्वी अरब सागर से होते हुए केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा से होते हुए निचले स्तरों पर गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. इसके साथ ही 17 नवंबर के आस-पास दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई जा रही है.
पिछले 24 घंटों का मौसमी हलचल (Seasonal movement of last 24 hours)
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें, तो केरल, तटीय कर्नाटक, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के शेष हिस्सों, गोवा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity for the next 24 hours)
अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो इस दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के ओडिशा भागों, तेलंगाना, लक्षद्वीप, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, विदर्भ और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की रेंज संभव है.
Share your comments