मौसम के खबर की शुरुआत देश के पहाड़ी क्षेत्रों से करेंगे, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी जारी रहेगी. हालांकी मौसम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड में दिखाई देगा. राज्य के कई जगहों पर बारिश और हिमपात के आसार दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसके आगे उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ें तो यहां मौमस शुष्क रहेगा लेकिन, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में आने वाले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों सर्द हवाओं के साथ उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में रात में पारा गिरेगा.
देश के अगले भागों की बात करें तो विदर्भ, छत्तीसगढ़ और हल्की वर्षा का अनुमान है. वहीं इसके अलावा मध्य भारत के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. दक्षिण भारत की बात करें तो यहां अगले 72 घंटों के दौरान भीषण चक्रवात बनने की संभावना है. आखिर में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो असम और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
भारत के कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में धुंध छाई रहेगी. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा.
दक्षिण भारत की क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में 14 दिसंबर से बारिश का एक नया दौर देखने को मिलेगा. बारिश की शुरुआत तमिलनाडु और दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश से होगी उसके बाद 15 दिसंबर से दक्षिणी राज्यों में बारिश की रफ़्तार ज्यादा हो जाएगी. अनुमान है कि तटीय तमिलनाडु, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 16 दिसम्बर को भारी वर्षा हो सकती है. उसके बाद दक्षिणी राज्यों में बारिश कम हो जाएगी.
साभार : Skymetweather.com , कृषि जागरण
Share your comments