उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में 11-12 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) होने का अनुमान है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली का तापमान लगातार पांचवें दिन सामान्य से ज्यादा बना रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट की आने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
सम्पूर्ण भारत का 10 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for December 10, 2020 Across India)
जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ कुछ बर्फ को अलग-अलग किया जा सकता है. तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक और तटीय कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिणी कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है.
इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. 10 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. उत्तरी कोंकण और गोवा, गुजरात के साथ-साथ दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 10 दिसंबर को छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.
Share your comments