इनदिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. गत दिनों देश के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई. आज बेहद भीषण चक्रवात तूफान बुलबुल उत्तरी दिशा में गंगीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इसके वजह से, उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओड़ीशा और गंगीय पश्चिम बंगाल तट पर समुद्री हालात बेहद खराब बने रहेंगे. उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल पर भारी से बेहद भारी बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओड़ीशा, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी कुछ जगह बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, बाकी पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी झारखंड के कुछ भागों में एक-दो जगह बारिश की संभावना है. साथ ही, मध्य भारत में, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी गुजरात और साथ लगे कोंकण पर बना हुआ है. इसके चलते, दक्षिणी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदरभा, कोंकण व गोवा, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ जगह बारिश संभव है. छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहेंगे. तो वही, हिमाचल प्रदेश में एक-दो जगह बारिश और बर्फबारी हो सकती हैं.ऐसे में आइए न्यूज़ एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाले मौसमी गतिविधियों के बारे में -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Weather System)
गंभीर चक्रवात बुलबुल अब पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इस प्रणाली से एक ट्रफ रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल तक देखी जा सकती है.हवाओं का चक्रवात दक्षिणपूर्वी गुजरात पर बना हुआ है. एक और हवाओं का चक्रवात दक्षिण आंतरिक कर्नाटक पर स्थित है. दोनों मौसमी प्रणालियों के बीच एक ट्रफ रेखा बन गई है, जोकि महाराष्ट्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक से गुज़र रही है.जम्मू और कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसका प्रेरित हवाओं का चक्रवात मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान पर है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां (Upcoming 24 hour weather Activities)
आने वाले 24 घंटों के दौरान, उत्तर तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. कुछ जगहों में बहुत भारी बारिश भी होने की उम्मीद है. कोलकाता में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी की भी संभावना है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश तथा बर्फबारी देखी जा सकती है. उत्तर कोंकण और गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बूंदा बांदी बारिश हो सकती है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है. दिल्ली प्रदूषण में सुधार की संभावना है, जहां ज़्यादातर स्थानों पर हवा गुणवत्ता खकुछ जगहों में बहुत खराब श्रेणी में होगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आई है, जो की अब और कम हो जाएंगे.
Share your comments