1. Home
  2. मौसम

चक्रवात बुलबुल के वजह से लाखों लोग हुए प्रभावित, आज भी इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद !

मौसम के मिजाज हर रोज अलग – अलग रूप में बदलाव देखने को मिल रहा है, कभी कोहरे के रूप में तो कभी बारिश के रूप में. अब तो कई राज्यों में मौसम ने चक्रवात का रूप ले लिया है. अभी चक्रवात क्यार और महा से पीछा छूटा ही था कि अब चक्रवात बुलबुल आ गया है जो अब बांग्लादेश की तरफ जाने से पहले पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों के आस-पास के इलाकों में अपनी दस्तक दे चुका है. इस चक्रवात के प्रभाव के कारण राज्यों के कई भागों में 10 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इससे 2 लाख से भी ज्यादा परिवार प्रभावित हुए है. तूफान बुलबुल की वजह से मछली पालन वाले शहर बक्खाली और नामखाना सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. चक्रवात बुलबुल के मद्देनजर गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी से बात की और इस आपदा से निपटने के लिये राज्य को मदद करने का पूरा आश्वासन दिया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फ़बारी होने की संभावना है. अगर आगे बात करें, केरल, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक आदि की तो इन जगहों पर मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए न्यूज़ एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाले मौसमी गतिविधियों के बारे में -

मनीशा शर्मा
bulbul

मौसम के मिजाज हर रोज अलग अलग रूप में बदलाव देखने को मिल रहा है, कभी कोहरे के रूप में तो कभी बारिश के रूप में. अब तो कई राज्यों में मौसम ने चक्रवात का रूप ले लिया है. अभी चक्रवात क्यार और महा से पीछा छूटा ही था कि अब चक्रवात बुलबुल आ गया है जो अब बांग्लादेश की तरफ जाने से पहले पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों के आस-पास के इलाकों में अपनी दस्तक दे चुका है. इस चक्रवात के प्रभाव के कारण राज्यों के कई भागों में 10 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इससे 2 लाख से भी ज्यादा परिवार प्रभावित हुए है. तूफान बुलबुल की वजह से मछली पालन वाले शहर बक्खाली और नामखाना सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. चक्रवात बुलबुल के मद्देनजर गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी से बात की और इस आपदा से निपटने के लिये राज्य को मदद करने का पूरा आश्वासन दिया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24  घंटों में हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फ़बारी होने की संभावना है. अगर आगे बात करेंकेरल, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक आदि की तो इन जगहों पर मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए न्यूज़ एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाले मौसमी गतिविधियों के बारे में -

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

चक्रवाती तूफान बुलबुल ढांची वन के करीब से सुंदरबान क्षेत्र को पार कर गया है. यह तूफान अब कमजोर होकर चक्रवाती तूफान की क्षमता में तब्दील हो गया है.अगर बात करें, उत्तर-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे दक्षिणी गुजरात के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना गया है.एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कोमोरिन और इससे सटे दक्षिणी तमिलनाडु के भागों पर दिखाई दे रहा है. इस सिस्टम से दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ बन गया है.इसके साथ ही एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास से होकर आगे निकल रहा है.

heavy rain

आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां

चक्रवाती तूफान बुलबुल 10 नवंबर को बांग्लादेश पर है. इसके प्रभाव से आने वाले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, असम में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने  के आसार हैं. इसके साथ हीकेरल, तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है.मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गुजरात में भी कुछ जगहों पर हल्की बूंदा - बांदी देखने को मिल सकती है.अगर बात करें, लद्दाख क्षेत्र में कुछ स्थानों पर वर्षा या हिमपात होने की संभावना है. इसके साथ ही देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत पर  कई जगहों में हल्के कोहरे के लिए मौसम अनुकूल बना रहने की उम्मीद है.

English Summary: Cyclone Bulbul : Lakhs of people were affected due to Cyclone Bulbul, light to moderate rain is expected to continue in these areas even today! Published on: 11 November 2019, 12:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News