मौजूदा वक़्त में देश के कई राज्यों के लोग ठंड से बेहाल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में शीत लहर का प्रकोप बने रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का प्रभाव अब पूर्वी भारत के भागों में दिखने लगा है, जिससे तापमान में 1 या 2 डिग्री की गिरावट आई है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भी शीत लहर चल रही है. मौसम विभाग ने यूपी के सात जिलों में शीतलहर का फिर से अलर्ट जारी किया है, वहीं, पूरे यूपी में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Upcoming 24-hour Weather Forecast)
इस समय एक चक्रवाती सिस्टम कोमोरिन क्षेत्र और इससे सटे भागों के ऊपर दिखाई दे रहा है. उत्तर-पूर्वी मॉनसून का सीजन 31 दिसम्बर के बाद ख़त्म हो जाता है. लेकिन इस बार पूर्वी हवाओं का निरंतर प्रवाह तमिलनाडु के तटीय भागों पर बना हुआ है. विपरीत चक्रवाती सिस्टम मध्य भारत के मध्य पर बना हुआ है.
सम्पूर्ण भारत का 14 जनवरी, 2021 के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast of January 14, 2021 across India)
अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी भागों और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. 24 घंटों के बाद, तमिलनाडु और केरल में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. लेकिन लक्षद्वीप पर मध्यम बारिश उसके बाद भी जारी रहेगी. उत्तरी केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. साथ ही हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री से नीचे रहेगा जिससे कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है.
राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बने रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का प्रभाव अब पूर्वी भारत के भागों में दिखने लगा है जिससे तापमान में 1 या 2 डिग्री की गिरावट आई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी शीतलहर चल रही है.
Share your comments