पूरे उत्तर भारत में ठण्ड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शिमला जैसे पर्वतीय राज्यों में भी बारिश के साथ बर्फभारी बढ़ती जा रही है. तापमान भी बढ़कर 11.5 डिग्री तक हो गया है जो सामान्य डिग्री से 4 गुना ज्यादा है. सोमवार दोपहर के बाद मौसम काफी ख़राब हो गया था. काले बादल भी छाए रहे और लोगों को दिन में भी लाइटें जलानी पड़ी. इस दिन बारिश भी कम ही देखने को मिली.
दिल्ली-एनसीआर में भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और बारिश भी हल्की-हल्की होती रही.
स्काइमेट के अनुसार :
इस साल पिछले 22 सालों के दौरान सबसे कम कोहरा देखने को मिला है. दिल्ली में इस बार सबसे ज्यादा बारिश पालम, सफदरजंग, लोदी रोड आदि जगहों पर हुई. कई मैदानी इलाकों में शीत लहर देखने को मिली और पहाड़ी इलाकों में बहुत बर्फबारी हुई. हिमालय में तो 36 घंटे तक बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में ठंड और भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां कर दी है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 -5 दिनों तक बारिश जारी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और पाला भी गिर सकता है.
साभार - skymate.com
Share your comments