देशभर में हर रोज मौसम नए-नए रंग दिखा रहा है. कभी गर्मी तो कभी सर्दी का दौर चल रहा है. आज एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पहाड़ी राज्यों में मौसम ने करवट बदल ली है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं भारत के अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल-
दिल्ली में बदल गया मौसम, अब बढ़ जायेगी ठंड!
अगर बात राषट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो दिल्ली में एक बार फिर से सुबह से ही धुंध दिखाई दे रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री पहुंच सकता है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके बाद अगले सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है.
उत्तर प्रदेश में छाया कोहरा
उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार को कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल
अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड सहित कुछ राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही कहा है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान किसी भी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली में ठंड की विदाई, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर...
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने कहा है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 18 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे कुछ राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड और अन्य में बारिश देखने को मिलेगी.
शिवरात्रि के दिन यानी 18 फरवरी को जम्मू-कश्मीर,लद्दाख,गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही इसी क्षेत्र में 19 से 21 फरवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
Share your comments