भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम का मिजाज जल्द ही बदलने वाला है. देखा जाए तो दिल्ली, हरियाणा-पंजाब और उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के समय की ठंड रह गई है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही इन राज्यों में बारिश होने से ठंड की वापसी हो सकती है और उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में IMD ने बारिश और ठंड को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दी है.
आइए जानते हैं कि आज और आने वाले कल देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है. (Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega) यहां जानें भारतीय मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट/ Latest update of IMD
बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
- मौसम विभाग के मुताबिक, पहले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
- 3 से 5 फरवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश संभव है.
- दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का असर 8 और 9 फरवरी को देखने को मिलेगा, जब पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
तापमान में उतार-चढ़ाव
- अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, लेकिन उसके बाद तीन दिनों में फिर से 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
- पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन तीन दिनों बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
- मध्य भारत में भी अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
- 4 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.
- 5 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की संभावना है.
- 6 फरवरी तक ओडिशा में भी कोहरा छाए रहने की आशंका है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम/Delhi NCR Weather
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 3 से 6 फरवरी के बीच हल्की ठंड बरकरार रहेगी. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, साथ ही कोहरे का असर सुबह के समय अधिक रह सकता है. मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को सलाह दी है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें.
Share your comments