दिल्ली-NCR आज एक बार फिर सुबह–सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटा है. गुरुवार सुबह दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में कोहरे से विजिबिलिटी घटकर कुछ मीटर ही रह गई. वहीं, दिल्ली में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जाहिर किया है.
इसके साथ अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
कहां छाया रहेगा कोहरा
28-29 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के मध्य तथा पूर्वी जिलों सहित बिहार और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रहेगा जिससे दिन के समय भी सर्दी का एहसास होगा क्योंकि दिन के तापमान सामान्य से काफी कम बने रहेंगे. हालांकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी राजस्थान में कोहरे के प्रभाव में कमी आने की संभावना है क्योंकि इन भागों में हवाओं की रफ्तार बढ़ने वाली है. कोहरा कम होने से इन क्षेत्रों में दिन में धूप बढ़ेगी दिन के तापमान में वृद्धि होगी जिससे दिन में सर्दी का प्रभाव काफी कम हो जाएगा.
इस समय झारखंड से मध्य महाराष्ट्र तक एक तरफ रेखा बनी हुई है जिसके प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ झारखंड में हल्की वर्षा हो सकती है. परंतु यह वर्षा की गतिविधियां कुछ स्थानों पर तथा हल्की होंगे जिससे बहुत ही ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. थाना के न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि देखी जा सकती है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
पंजाब और हरियाणा में 28 जनवरी से कोहरे में कुछ कमी आएगी. हालांकि इन दोनों राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दूसरी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के चलते सामान्य जन-जीवन के प्रभावित होने की आशंका है.
मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. हालांकि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों और गंगा के मैदानी इलाकों में अब कोल्ड डे कंडीशन से राहत मिल जाएगी क्योंकि दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होने के आसार हैं.
Share your comments