मौसम के मिजाज में इन दिनों तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी भागों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है. इसके अलावा, होली के पहले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
बता दें कि अमूमन होली तक मौसम में ठंडक रहती है, लेकिन इस बार होली से काफी दिनों पहले ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत में बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे निकल गया है. इसके प्रभाव से राजस्थान की उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर सक्रिय चक्रवाती सिस्टम अब कमजोर हो गया है. उत्तरी केरल से आंतरिक कर्नाटक के ऊपर एक ट्रफ बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों पर एक विपरीत चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी भागों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी हो सकती है. हालांकि यह गतिविधियां आज रात तक ही संभव हैं. उसके बाद 25 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, बिहार के कुछ भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में 25 मार्च के बाद मौसम साफ हो जाएगा. दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में, केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
25 मार्च से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत पर मध्यम से तेज़ उत्तर पश्चिमी हवाएँ चलेंगी. इन हवाओं के प्रभाव से सुबह के तापमान में कुछ और गिरावट हो सकती है जबकि मौसम साफ होने के कारण दिन में पारा ऊपर चढ़ेगा.
Share your comments