मौसम विभाग की मानें तो नवंबर महीने में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है जिसके चलते मैदानी इलाकों के तापमान में कमी दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है. सुबह और शाम गुलाबी ठंड का एहसाल होने लगा है. मौसम के बदलते मिजाज के कारण तमिलनाडु में बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दिल्ली में मौसम
दिल्ली में सुबह शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. साथ ही दिल्ली में कोहरे व प्रदूषण ने भी दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बुधवार को भी "खराब" या "गंभीर" श्रेणी में बनी रही. आंकड़ें देखें तो दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को 354 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा.
उत्तराखंड में गिरे ओले
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ओले गिरे जिसके चलते फसल व सब्जियों का नुकसान झेलना पड़ा. तो वहीं दूसरी तरफ तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बिहार में मौसम
उत्तर भारत में ठंड का अहसास होने लगा है. बिहार में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, साथ में अब गुलाबी ठंड शुरू होने लगी है. राजधानी पटना में दिन में धूप खिली हुई है. वहीं बीते 5 दिनों से राजधानी में तापमान 18 डिग्री से 32 डिग्री बना हुआ है.
चेन्नई में बारिश ने तोड़े 30 साल के रिकॉर्ड
चेन्नई में बारिश आफत बनकर बरसी है. राज्य में हो रही बारिश ने बीते 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिसके चलते मौसम विभाग ने आज भी राज्य में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. भारी बारिश के कारण स्कूलों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. जिसको देखते हुए तमिलनाडु के 7 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. तो वहीं आज भी राज्य में भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि राज्य में 29 अक्टूबर से बारिश शुरू हुई जिसके बाद से राज्य में मौसम खराब बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Weather Alert: अब दिल्ली में घुटने लगा दम, बारिश के साथ कई राज्यों में बढ़ेगी ठिठुरन
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो पुडुचेरी, तमिलनाडु कराईकल और केरल में बारिश की संभावना जारी है. इसके अलावा आने वाले 1-2 दिनों में पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. साथ ही पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
Share your comments