Weather Forecast Update: देश के कई राज्यों में जहां एक तरफ भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं कई राज्य के लोगों को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है. आज यानी 19 जुलाई से कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के साथ ही भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. ऐसे में आइये जानते हैं पूरे देश के मौसम का हाल...
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल (weather condition of capital delhi)
फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ है और कड़ी धूप निकली हुई है, लेकिन मौसम विभाग की मानें, तो आज दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर IMD ने दिल्ली व एनसीआर के इलाकों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. वहीं आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
पहाड़ी राज्य में भारी बारिश, भूस्खलन व बादल फटने को लेकर अलर्ट
अगर बात पहाड़ी राज्य के मौसम की करें, तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस बीच भूस्खलन की आशंका को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. यही नहीं कई जगहों पर बादल फटने जैसी गतिविधियां भी हो सकती हैं.
यूपी-बिहार में कब होगी झमाझम बारिश?
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज यानी मंगलवार से मौसम के बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यहां के कई इलाकों में आज से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं दोनों राज्यों के कई इलाकों में इस दौरान भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: किसानों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, जरूर बरतें ये सावधानी
अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें, तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण, गोवा, त्रिपुरा, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप के कई इलाकों में आज गरज के साथ भारी से भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.
Share your comments