उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, यह ठंड अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में भी सर्दी अपना कहर बरपा रही है.
अगले कुछ घंटों के मौसम की बात करें, तो लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
-
18 जनवरी तक एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है.
-
अरब सागर और उससे सटे कोंकण तट के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हुई.
-
आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा और तटीय कर्नाटक के 1-2 हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा.
-
पंजाब के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है.
-
तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और केरल और कर्नाटक के एक या दो हिस्सों में बारिश हो सकती है.
-
उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा संभव है.
-
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है.
Share your comments