मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में, जम्मू में आज गरज के साथ बिजली और बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हो सकता है. प्रभारी निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा और जयपुर जिले में मेघगर्जन और धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज. दरअसल मौसम विभाग ने राज्य में 20 व 21 को फिर से बारिश का अनुमान लगाया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर पर है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और पंजाब के निकटवर्ती भागों में है. पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ में एक चक्रवाती हवाओं का चित्र बना हुआ है. इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से आंतरिक कर्नाटक तक तेलंगाना होते हुए एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों, केरल, कर्नाटक के दक्षिण तट और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन राज्यों में एक-दो स्थानों पर वर्षा भी संभव है. सिक्किम, शेष उत्तर पूर्व भारत, छत्तीसगढ़ और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है. राजस्थान के पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर हल्की धूल भरी आंधी संभव है.
पश्चिमी हिमालय पर बारिश और गरज के साथ बौछारें बढ़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि गतिविधियां हो सकती हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पश्चिम राजस्थान के साथ-साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बादलों की गरज और धूल भरी आंधी की गतिविधियां संभव हैं.
Share your comments