कोरोना वायरस अब हर देश की समस्या बनता जा रहा है जिसके चलते अब यह लोगों की जान का खतरा बन गया है. मौसम भी हर रोज नए - नए रंग दिखा रहा है कभी मौसम ठंडा हो रहा है तो कभी कड़ाके की धूप निकल रही है. ऐसे में कई राज्यों में बादल छाये हुए है तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की नाक में दम करके रखा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी और पूर्वी मध्य प्रदेश, ओड़ीशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों, झारखंड और केरल में भी कुछ जगहों पर बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश पर है. जबकि एक अन्य चक्रवाती सिस्टम पूर्वी असम पर है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों पर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य एंटी साइक्लोन अरब सागर के मध्य पूर्वी हिस्सों पर है.पूर्वी मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक एक ट्रफ भी बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां उत्तर-पूर्वी और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़ीशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ तथा आंतरिक कर्नाटक में हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों, झारखंड और केरल में भी एक-दो जगहों पर बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर जबकि हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड और पंजाब व हरियाणा के तराई क्षेत्रों में एक-दो जगहों पर गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है.
Share your comments