दिवाली से पहले एक बार फिर कई राज्यों का मौसम बदल गया है. वहीं, मौसम में हुए अचानक से बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आई है. नोएडा में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पानी सड़कों तक भर गया. वहीं गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और शामली समेत यूपी के अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को हुई बारिश से गुलाबी ठंड का एहसास होने लगेगा. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ.
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह तापमान और नीचे गिरेगा. वहीं, 29 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. पंजाब पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा राजस्थान के पश्चिमी हिस्से से होते हुए दक्षिण सिंध तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र लक्षद्वीप के ऊपर बना हुआ है. दक्षिण बांग्लादेश में एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हिमपात और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और हिमपात हो सकता है. कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी भारी हो सकती है.
हरियाणा, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश की संभावना है. 24 घंटे के बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी.
Share your comments