भारत में पिछले कुछ दिनों से बारिश व ओलावृष्टि (rain and hail) के चलते मौसम ठंडा होता जा रहा है. बता दें कि दिल्ली-NCR में मौसम के हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं. कहीं भारी बारिश तो कहीं ओलावृष्टि के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट जारी कर दी है. यहां पढ़ें अपने शहर के हाल के बारे में...
दिल्ली में जोरदार बारिश का दौर
राष्ट्रीय राजधानी में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश से मौसम ठंडा (cold weather) हो गया है. लोगों के घरों में एक बार फिर से कंबल निकलने की नौबत आ गई है. बता दें कि सुबह और शाम के समय दिल्ली में एक बार फिर से सर्दी की वापसी हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और NCR के कई इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी. अनुमान है कि बारिश का यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वहीं दिल्ली के तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
यूपी में बारिश, गिरेंगे आज ओले
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिर रहे हैं. इस बेमौसम बारिश के होने की वजह से राज्य के किसान भाइयों को बहुत ही नुकसान पहुंच रहा है. फसलें पूरी तरह से नष्ट होने की कगार पर हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और साथ ही कुछ जिलों में ओले पड़ने की भी चेतावनी जारी की गई है.
इन शहरों में बारिश का दौर
मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना (यूपी) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना है. नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि आज और 23 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अन्य कई राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, इन शहरों में चलेंगी तेज हवाएं
IMD का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और 23 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है.
मध्य भारत: IMD ने 24 मार्च से इस क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना जताई है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत: 22 और 23 मार्च को उत्तर आंतरिक तमिलनाडु, केरल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत: 22 मार्च को पूर्वोत्तर भारत और 22 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा की संभावना है.
Share your comments