मई माह खत्म होने वाला लेकिन मौसम में रोज नए -नए परिवर्तन देखने को मिल रहे है. गुरुवार को एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज धूप के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. हालांकि, शाम तक मौसम ठंडा हो गया लेकिन धूल भरी आंधी के साथ कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से लोगों को काफी राहत मिली.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भागों में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) आ रहे है और इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर भी आने के आसार बन रहे है. इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों पर सक्रिय हो गया है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों पर बना हुआ है. इसके साथ ही मौसमी सिस्टम से दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है और एक अन्य ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक सक्रिय हो गई है. इसके साथ ही बांग्लादेश और इससे सटे मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटे की मौसमी गतिविधियां
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना है. अगर बात करे पहाड़ी राज्यों कि तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज के साथ जोरदार बारिश होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा कुछ भागों में बर्फ़बारी भी होने आसार है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में धूलभरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद हैं. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों पर और तेलंगाना के कुछ भाग गर्म रहेंगे.
Share your comments