मौसम में हर दिन हलचल हो रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत से मानसून की विदाई का समय आ गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह के बाद से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिससे उमस भरी गर्मी में कमी आएगी और हल्की ठंडक का एहसास होने लगेगा. धुंध की शुरुआत भी जल्द हो जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारतीय राज्यों में आने वाले कुछ घंटों में तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किसी क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट तो कई क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. केरल के इडुक्की जिले में बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर-पश्चिम भारत से मानसून की जल्द वापसी के लिए स्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है.
एक ट्रफ रेखा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. पाकिस्तान के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार और झारखंड में हल्की बारिश की संभावना है.
Share your comments