
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया जहां एक ओर दिन की शुरुआत गर्म और उमस से हुई, वहीं शाम होते-होते बादल छाए और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवासियों का भीषण गर्मी से हाल बेहाल था लेकिन बारिश के बाद इससे राहत मिली है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे तक दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
सुबह से गर्मी, शाम को राहत
मंगलवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था लेकिन उमस से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन शाम को मौसम ने करवट ली और हल्की फुहारों के साथ-साथ तेज हवाओं ने पूरे एनसीआर क्षेत्र में ठंडक पहुंचाई. विभाग के अनुसार, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश देखने को मिली है.
कल कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, तेज हवाएं भी चल सकती है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) हिमालय क्षेत्र से होते हुए उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. इसी कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है.
16 मई आंधी का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में मौसम इस हफ्ते गर्म रहेगा, लेकिन अचानक तेज आंधी और बारिश से मौसम में उलटफेर भी देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने 16 मई को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
Share your comments