भारत के कई राज्यों में बारिश कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. देखा जाए तो देश के कई बड़े शहरों में भारी बारिश होने के चलते बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है. आइए IMD के मुताबिकआज का मौसम कैसा रहने वाला है. इसके बारे में जानते हैं...
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी यमुना का पानी भरा हुआ है. देखा जाए तो कुछ इलाकों में पानी को बाहर निकालने का काम सुरक्षाकर्मियों के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है जिसके चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में बाढ़ के पानी का स्तर भी कम हो गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक,आने वाले 24 घंटे में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 33°C और अधिकतम तापमान 38 39 °C तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भारत के अलग-अलग राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. अगले 5 दिनों के दौरान 18 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में और 20 और 21 जुलाई को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से होने की संभावना है.
इसके अलावा 19 तारीख को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
Share your comments