1. Home
  2. मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज चलेंगी तेज हवाएं, इन जगहों के लिए “Red Alert” जारी

आज देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, कुछ इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण का प्रकोप बना है.

मुकुल कुमार
भारी बारिश को लेकर इन इलाकों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट
भारी बारिश को लेकर इन इलाकों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

देशभर में इन दिनों भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, बंगाल की खाड़ी, ओडिशा के तटीय इलाकों, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण का प्रकोप है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की संभावना है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में आज कई जगहों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

यहां होगी भारी बारिश

आज गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और माहे में गरज-चमक के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज गरज चमक (Thunderstorm) के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. वहीं, छत्तीसगढ़, गुजरात और तेलंगाना के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारत के लगभग सभी हिस्सों में माध्यम व भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

इसके अलावा, केरल, कर्नाटक, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 40-45 से लेकर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को समुद्री इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

English Summary: Weather Forecast 19th July Strong winds in Delhi and surrounding areas red alert issued for these places Published on: 19 July 2023, 10:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News